News & Notices
Important Links
Latest Events

Hindi Diwas 2025

View as Slide Show
हिंदी-दिवस के अवसर पर पतंजलि ऋषिकुल में भावपूर्ण 'मातृभाषा-मुस्कान' कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा-3-5 के छात्र-छात्राओं ने हिंदी साहित्य के विभिन्न विधाओं जैसे -कविता,भजन,नाटक आदि की सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कक्षा-3 ने श्रेष्ठ कवियों की कविताओं का सस्वर पाठ, कक्षा-4 के बच्चों ने भजन-गायन एवं कक्षा-5 ने लघु नाटकों द्वारा मन मोह लिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नित्यानंद सिंह, समन्वयिका श्रीमती चाँदनी वर्मा एवं अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।